संसार की नश्वरता ही शाश्वत सत्य है।जिसे नग्न नेत्र कभी देख नहीं पाते। प्रायः जीवन स्वयं से शुरू होकर सर्वस्व पर समाप्त होता है। यह स्वयं से स्वयं की ओर बढ़ने का क्रम जब तक समझ में आता है,तब तक लगभग हमारी आधी उम्र निकल चुकी होती है। क्योंकि पक्की समझ विकसित होने के लिए समय चाहिए। मेरी कविताओं का यह संग्रह जिनके पन्ने सरसराते हुए गुजरती आपकी नजर एक पल के लिए रुक कर कहती है-यह संसार तो मेरा भी जाना -पहचाना सा लग रहा है। वह संसार जिसमें शाम बेहद खूबसूरत सांवली परी सी सूरज को आंचल में छुपाए आंखों में उतरती चली जाती है। जैसे उतरना ही उसे आता हो। सूरज भी दिन भर तपते- तपते थककर चूर उसकी गोद में सर छुपाए सुकून से सोना चाहता हो।दोनों का अदभुत मिलन है।साँवली सी काया और भी गहराती जाती है।धीरे-धीरे नीरवता सन्नाटे की भाषा अपनाने लगती है।शाम तो शाम है,वह ढलने के लिए ही है। चाहे दिन का उजाला हो या जीवन की दोपहर दोनों ही शाम को महसूस नहीं कर सकते। इसके लिए शाम तक आना होता है।पर, शाम की ओर बढ़ते कदम शाम को कभी नहीं देखेते।उन्हें तो शाम के बाद की गहरी रात दिखती है। शाम को देखने वाला व्यक्ति दोपहर बाद और भी ऊर्जा से स्वयं को दोपहर तक वापस खींचकर ले जाना चाहता है।पर,वह उम्र को घड़ी की सुइयों से नहीं खींच पाता। यही समय का चक्र है, जो घूमता रहता है। पर, कभी भी किसी को एहसास भी नहीं होने देता कि वह घूम रहा है।हम तो बस आईने में खुद की चिकनी बेदाग सूरत को देखते रहते हैं आईना नहीं बदलता बस हमारी सूरत देखते ही देखे कब दागदार, खुरदुरी,बेनूर सी लगने लगती है,हमें पता ही नहीं चलता।

        यहां से वापसी का रास्ता बंद हो जाता है यहां से हमारी वास्तविक पूंजी हमारे काम आती है।जो आजीवन बनी रह सकती है। यदि हमने वह पूंजी गवां दी तो हमारा जीवन और हमारी सांसे किसी पर भी बोझ बनने लगती है और असहनीय बोझ को उतारा जाता है या फेक दिया जाता है। इस सत्य को स्वीकारना बड़ा ही कठिन है।

           जीवन में संबंधों की मूक भाषा को पढ़ना, जीना और निभाना भी एक कला है और हर कोई कलाकार नहीं होता।हालातों के भवर किसी को भी डूबा देने की शक्ति रखते हैं। किन्तु, अंतिम सत्य का बोध, मोह का त्याग साहस भर देता है। समष्टि की ओर बढ़ने के लिए यह साहस एक दिन में नहीं आता।इसी साहस को लेकर world I आगे बढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं है। मेरा यह कविता संग्रह "संसार जिसे मैंने चुना" की कविताएं लगभग आधी रात के बाद की कविताएं जब मैं ही मेरे सामने होती हूं और सत्य मध्य में।उस समय के भावों को लिपिबद्ध करते जाना मेरा क्रम बन गया। जो आपके सम्मुख है। मुझे पूरी आशा और विश्वास है कि आपका स्नेह इसे जरूर मिलेगा आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा में मैं।

                      - डॉ संगीता 

The world IChose

The world's mortality is the eternal truth, one that the naked eye can never see. Life often begins with the self and ends with the whole. By the time we grasp this process of progress from self to self, almost half our lives have passed. Because developing a firm understanding requires time. As your gaze glides through this collection of my poems, it pauses for a moment and says, "This world seems familiar to me too. The world in which the evening, like a beautiful dark angel, descends into our eyes, concealing the sun in its sari. As if descending is all it knows. The sun, exhausted from a long day's heat, rests its head in her lap, yearning to sleep peacefully. Their union is a wondrous one. The dark figure deepens. Gradually, the silence begins to adopt the language of stillness. Evening is evening; it is meant to fade. Whether it is daylight or the afternoon of life, neither can experience evening.  For this, one must reach evening. But the steps moving towards evening never see the evening. They see the deep night after evening. The person looking at the evening wants to pull himself back to the afternoon with even more energy. But he cannot pull his age back with the hands of the clock. This is the cycle of time, which keeps turning. But it never lets anyone realize that it is turning. We simply keep looking at our smooth, spotless face in the mirror. The mirror does not change; we simply do not realize when our face starts to appear stained, rough, and dull.

         From here the path of return is closed. From here our true capital comes to our use, which can last a lifetime. If we lose that capital, our life and our breath become a burden on someone, and the unbearable burden is either relieved or thrown away. This truth is very difficult to accept.

            Reading, living, and maintaining the silent language of relationships in life is an art, and not everyone is an artist. The whirlpools of circumstances have the power to drown anyone. However, understanding the ultimate truth and renouncing attachment fills one with courage. This courage to move towards the whole does not come in a day. Moving forward with th


is courage is no less than a challenge. The poems in this collection of my poems, "The World I Chose," are poems written after midnight, when only I am in front of me and the truth is in the middle. It became my routine to document the feelings of that time. Which is in front of you. I have full hope and confidence that it will definitely receive your love. I await your responses. - Dr. Sangeeta


No comments