"एक पेड़ मां के नाम"(One Tree for Mother)
माँ जीवन दायिनी है। जीवन देती है और माँ प्रकृति जीवन का पोषण करती है। वह जीवन जो हम दुनिया में आने के बाद शुरू करते हैं।माँ के गर्भ से निकलने के बाद एक माँ की गोद में हम आ जाते हैं। माँ हम सब की प्रेरणा होती है।उस मां को समर्पित करने के लिए उसके आंचल को सुरक्षित रखने के लिए हमारा भी कर्तव्य है, कि हम उसे उस रूप में बने रहने दें,जिस रूप में वह है। हम प्रायः देखते हैं कि हमारे आस-पास जो लोग हैं वह कहीं ना कहीं प्रकृति से छेड़छाड़ में अपना योग दे रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है प्लास्टिक का प्रयोग। हम सभी प्लास्टिक का प्रयोग बिना उसके दुष्परिणामों को सोचे बिना कर रहे हैं। प्रकृति, पर्यावरण और यह परिवेश जो हम आप नित नए प्रयोगों से दूषित कर रहे हैं। वह चिंतनीय है। इस ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है कि,हम इस प्रकृति का पुनः पोषण करें। प्रकृति को दोहन से बचाने के लिए प्रकृति का दोहन ना हो इसके लिए हमें कुछ न कुछ प्रयास करने ही होंगे। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी भी है और हमारा दायित्व भी है। क्योंकि हम इसी प्रकृति की गोद में रहते हैं और यह प्रकृति ही हमारा पोषण करती है।तो स्वाभाविक सी बात है जो हमारा पोषण कर रही है उसको संरक्षित करने का दायित्व भी हमारा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 जून 2024 को एक अभियान के रूप में शुरू "एक पेड़ माँ के नाम" पर एक पौधा लगाया।सोचने वाली बात है कि, हमने माँ को ही क्यों चुना ? पिता को क्यों नहीं चुना?भाई -बहन अन्य रिश्तो को क्यों नहीं चुना?हमने मां को चुना।हम सब की माँ होती है और उस माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए यदि हमें प्रेरणा मिल रही है तो हम अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं।यह समाज में एक ऐसे संदेश के रूप में फैला की हर जगह स्कूल,कॉलेज,कार्यालय अन्य स्थानों पर भी व्यक्तिगत रूप से भी लोग अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने लगे। वह पेड़ हो पौधा हो फूलों का पौधा जो भी हो लेकिन हम प्रेरित हुए।यह एक अच्छी पहल है और इसी पहल के क्रम में प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर,बंकी -बाराबंकी में भी एक पेड़ माँ के नाम लगवाया गया। अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।बच्चों के माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक-एक पौधे बच्चों ने अपनी मां के नाम पर लगाये या कहे की मिल कर लगाया। उसमें मां और पुत्र का पुत्री का जो संबंध है वह भी कहीं ना कहीं प्रगाढ़ हुआ। वह भावना से जुड़ गया। वह पेड़ वह पौधा अब वह पेड़ पौधा ही नहीं रह गया।वह मां का प्रतीक बन गया।एक प्रतीक,एक ऐसा प्रतीक जिसे हम भुला नहीं सकते। हम अपनी माँ को नहीं भूल सकते तो हम उस पेड़ को कैसे भूलेंगे। उस पौधे को हमेशा हम पोषित करते रहेंगे कि, यह मेरी मां का लगाया हुआ है।कहीं न कहीं एक पेड़ मां के नाम लगाने के अभियान का उद्देश्य प्रकृति को पुनः भावना से जोड़ने का था।पेड़- पौधों को भावनाओं से जोड़ने का अन्य स्थानों पर भी उदाहरण मिल जाता है। कहीं न कहीं प्रकृति को धर्म से भी जोड़ा गया है। जब चीजें धर्म से जुड़ जाती हैं तो हम कहीं न कहीं उसे आस्था के केंद्र में लेकर के चले जाते हैं। जब आस्था जुड़ जाती है तो हमारा कार्य भी कहीं न कहीं प्रेरक बनने लगता है।लोगों के बीच में इसी प्रेरणा को आगे बढ़ाना है। इस अभियान को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ाना है।जिससे कि,यह पर्यावरण दूषित होने से बच सके।
एक पेड़ मां के नाम"(One Tree for Mother)
हम देखते हैं कि, जो इस प्रकार से आज ग्लोबल वार्मिंग हो रही है।पृथ्वी तप रही है।जिस प्रकार से प्रदूषण फैल रहा है। विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों का सिर्फ एक निवारण यह है कि, हम पौधे लगायें।पेड़ -पौधे यह पेड़ -पौधे केवल पेड़ पौधे नहीं है। यह हमारे जीवन है।जीवन का आधार है। हम जानते हैं,खाना खाये बिना कुछ दिन रह सकते हैं।पानी पिए शायद कुछ घंटे रह सकते हैं। लेकिन बिना हवा के, बिना स्वच्छ वायु के हम कितने देर तक जीवित रह सकते हैं..?प्रदूषण वायु में घुलकर नित्य तिल -तिल करके मार रहा है।लेकिन, हमें वह नहीं पता चलता है। कितने शहर प्रदूषित हो चुके हैं। जहां रहना मुश्किल है।यह प्रदूषण जो है कम नहीं होने वाला है प्रदूषण ऐसे ही बढ़ता जाएगा।उस पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है और इस नियंत्रण को हम जब भावना से प्रेरित होकर के भावना से जोड़कर के प्रतीक से जोड़कर के देखते हैं।तो विकल्प आता है हमारे सामने एक पेड़ मां के नाम, जन्मदिन पर एक पौधा, बच्चे के जन्म पर एक पौधा, शुभ कार्य शुरू करने से पहले एक पौधा।उसे पोषित करें पल्लवित करें। एक बात और पेड़- पौधे उसी स्थान पर लगाएं कि,जहां पर वह आगे आने वाले 10, 20 सालों में ऐसा ना हो कि उसे काटने की आवश्यकता पड़ जाए। पेड़- पौधे जहां भी लगे उनका संरक्षण होना बहुत जरूरी है।उस पौधों को वृक्ष बनना बहुत जरूरी है। वृक्ष भी कोशिश करें कि ऐसे लगाएं जो इस पर्यावरण के अनुकूल हो।हम पौधे लगाते हैं तो कहीं ना कहीं हमारा योगदान और बढ़ जाता है ऐसा नहीं है कि हम कोई भी पौधा लगा दें। नहीं, हमें यह भी देख करके लगाना है कि हम जो पौधा लगा रहे हैं वह पर्यावरण के कितने अनुकूल है।कुछ पौधे फलदार होते हैं। कुछ छायादार होते हैं।कुछ जो है पर्यावरण के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।कुछ ऑक्सीजन बहुत ज्यादा रिलीज करते हैं।कुछ पेड़ -पौधे ऐसे भी होते हैं कि जो पर्यावरण के लिए खतरा है। तो हमें यह भी ध्यान देना होगा कि हम हम ऐसे ही पौधे लगाए की जो पर्यावरण के अनुकूल हो।
एक पौधा, एक साँस, एक जीवन, एक आस
हम रहें न रहें,हितकारी हों हमारे प्रयास
-डॉ. संगीता
एक पेड़ मां के नाम"(One Tree for Mother)
One Tree for Mother
Mother is the giver of life. She gives life and Mother Nature nourishes life. The life that we start after coming into this world. After coming out of the womb of the mother, we come into the lap of a mother. Mother is the inspiration for all of us. To dedicate ourselves to that mother, to protect her Aanchal, it is our duty to let her remain in the form in which she is. We often see that the people around us are contributing to tampering with nature in some way or the other. The biggest example of which is the use of plastic. We all are using plastic without thinking about its ill effects. Nature, environment and this surroundings which we are polluting with new experiments every day. That is a matter of concern. There is a need to take steps in this direction, so that we nourish this nature again. To save nature from exploitation, we have to make some efforts so that nature is not exploited. Conservation of natural resources is our responsibility as well as our duty. Because we live in the lap of this nature and it is this nature that nourishes us. So it is natural that we have the responsibility to protect the one who is nourishing us.
Prime Minister Narendra Modi planted a tree on 5 June 2024 as a campaign "Ek Ped Maa Ke Naam". It is a matter of thought that why did we choose mother only? Why did we not choose father? Why did we not choose other relationships like brother-sister? We chose mother. We all have a mother and if we are getting inspiration to plant a tree in the name of that mother, then we plant a tree in the name of our mother. It spread as a message in the society that everywhere in schools, colleges, offices and other places, people started planting a tree in the name of their mother. Whether it is a tree or a plant or a flower plant, we got inspired. This is a good initiative and in the sequence of this initiative, a tree was also planted in the name of mother in Primary School Damodarpur, Banki-Barabanki. Parents were invited. The mothers of the children participated enthusiastically and each child planted a sapling in the name of their mother or rather they planted it together. The relationship between mother and son and daughter also got strengthened in it. It got emotionally attached. That tree, that plant, is no longer just a tree. It became a symbol of mother. A symbol, a symbol that we cannot forget. If we cannot forget our mother, how can we forget that tree. We will always nurture that plant thinking that it was planted by my mother. Somewhere the purpose of the campaign of planting a tree in the name of mother was to reconnect nature with emotions. Examples of connecting trees and plants with emotions can be found at other places too. Somewhere nature has also been connected with religion. When things get connected with religion, then somewhere we take it to the center of faith. When faith gets connected, then our work also starts becoming inspiring somewhere. This inspiration has to be taken forward among the people. This campaign also has to be taken forward successfully. So that, this environment can be saved from getting polluted.
One Tree for Mother
We see that, today global warming is happening. The earth is getting heated. The way pollution is spreading. The only solution of different types of pollution is that, we plant trees. Trees and plants are not just trees. They are our life. They are the basis of life. We know, we can live for a few days without eating food. We can live for a few hours without drinking water. But how long can we live without air, without clean air…? Pollution is dissolving in the air and killing us bit by bit every day. But, we do not get to know about it. How many cities have become polluted. Where it is difficult to live. This pollution is not going to reduce, it will keep on increasing. There is a need to control it and when we try to control it emotionally, by connecting it with a symbol, then the option that comes before us is to plant a tree in the name of mother, a tree on birthday, a tree on birth of a child, a tree before starting any auspicious work. Nurture it, make it flourish. One more thing, plant trees at the same place where it does not have to be cut in the coming 10, 20 years. Wherever trees are planted, it is very important to protect them. It is very important for those plants to become trees. Try to plant trees in such a way that they are environment friendly. When we plant trees, our contribution increases somewhere or the other. It is not that we just plant any plant. No, we have to plant it after seeing how environment friendly the plant we are planting is. Some plants are fruit bearing. Some are shady. Some are very beneficial for the environment. Some release a lot of oxygen. Some trees and plants are such that they are dangerous for the environment. So we also have to take care that we plant such trees that are environment friendly.
One plant, one breath, one life, one hope
Whether we live or not, our efforts should be beneficial
- Dr. Sangeeta
One Tree for Mother
Post a Comment